खबरे

तारापुर सड़क हादसे में एक छात्र की मौत दो गंभीर घायल

इमरान मेमन  ;

तारापुर :=पालघर जिले  के चिंचन में दो बाईक की टक्कर में रोहित गुप्ता नामक  छात्र   की घटना स्थल पर मौत . जब की नीलेश करोतिया,और जिलानी शेख नामक दो लोग गंभीर घायल हो गए .

बताया जा रहा है की रोहित गुप्ता और नीलेश करोतिया  दोनों मोटरसायकल से चिंचन में स्तिथ सावे जूनियर कॉलेज जा रहे थे उसी दरमियान सामने से आरहे जिलानी शेख नामक दोनों व्यक्ति की मोटरसायकल आपस में टकरा गयी  जिसमे रोहित गुप्ता की घटना स्थल पर मौत हो गयी और  नीलेश करोतिया,और जिलानी शेख दोनों जख्मी हो गए जिनका बोईसर के आनंद हॉस्पिटल में इलाज शुरू जब की प्रथम उपचार के बाद  जिलानी शेख के परिवार के लोग इलाज के लिए उन्हें गुजरात के एक  अस्पताल में लेकर गए है वही निलेश की हालत को देखते हए उसे मुंबई  अस्पताल में  भेजने की तैयारी चल रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close