डॉन छोटा राजन के खिलाफ अदालत 24 अप्रैल को सुनाएगी फैसला
नई दिल्ली, 12 अप्रैल= फर्जी प मामले में पटियाला हाउस कोर्ट अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन के खिलाफ अब 24 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। पिछले 28 मार्च को कोर्ट ने आज तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था । सीबीआई के स्पेशल जज वीरेन्द्र कुमार गोयल ने कहा कि वे 24 अप्रैल को इस मसले पर फैसला सुना सकते हैं ।
आपको बता दें कि पिछले साल 8 जून को छोटा राजन और पासपोर्ट ऑफिस के तीन अफसरों जयश्री दत्तात्रेय रहाटे, दीपक नटवरलाल शाह और ललिता लक्ष्मणन के खिलाफ फ़र्ज़ी पासपोर्ट रखने और जारी करने के मामले में आरोप तय किए थे । राजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471, 120बी, प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के तहत आरोप तय किये गए थे ।
सुनवाई के दौरान छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाता है क्योंकि सुरक्षा कारणों से राजन को पटियाला कोर्ट नहीं लाया गया था । इस मामले में छोटा राजन तिहाड़ जेल में बंद है जबकि तीनों पासपोर्ट अधिकारी जमानत पर हैं ।