महाराष्ट्र
डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर तालुका और जिले में दी गयी श्रद्धांजली.
पालघर (आर एन सिंह)6 दिसम्बर : भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और दलितों के मसीहा के रूप में लोकप्रिय डॉ.भीमराव आंबेडकर की ६०वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गयी| इस अवसर पर जिले और तालुका में आंबेडकर की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजली दी गयी|
ज्ञात हो कि ६ दिसंबर को पूरे देश में संविधान रचियता डॉक्टर बाबा भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया| इस अवसर सरकारी,अर्द्धसरकारी और सामाजिक संगठनों व संस्थाओं द्वारा कृति को याद किया गया और उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुण्यतिथि मनाई गयी| आंबेडकर द्वारा दलित बौद्ध को प्रेरित किया गया और उन्हें दलितों के मसीहा के रूप में भी जाना जाता है| वीवीसीएमसी के प्रभाग समिति “ब” सभापती भरत मकवाना द्वारा मनपा कार्यालय में आबेंडकर की प्रतिमा पर मल्यापर्ण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गयी| इस अवसर पर नगर सेवक और मनपा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे|
आगे पढ़े : सुप्रीम कोर्ट को भी महिला से कहना पड़ा, पति और सास की इज्जत कीजिए……..