Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

डॉक्टर ने अपने चैम्बर में लड़की से कैसे कि छेड़खानी, वीडियो हुआ वायरल, लड़की ने कहा ऐसे डॉक्टर से बच के रहना रे बाबा….

सोसल मिडिया,8 अक्टूबर : सोसल मिडिया में आज कल डॉक्टर पेशे को शर्मसार करने वाली वीडियो वायरल हो रही है . एक डॉक्टर एक लड़की को चेक करने के बहाने उसे अपने चेंबर में बुलाकर उसके साथ कैसे छेड़खानी कर रहा है यह वायरल वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है . लड़की डॉक्टर कि इस हरकत से बचने कि कोशिश कर रही है लेकिन डॉक्टर के सामने उसकी यह कोशिश नाकाम साबित होती है .यह वीडियो जोधपुर का बताया जा रहा है .

हालांकि सोसल मिडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला आयोग ने इसकी पहचान होने के बाद दोषी डॉक्टर पर शक्त से शक्त कार्यवाई करने कि बात कही है .लेकिन आम लोगो के लिए यह वीडियो एक सबक है.

https://www.youtube.com/watch?v=BhyI_jombYw

जिस प्रकार लोग डॉक्टर को भगवान मानते है .लेकिन आज के कलयुग में हर डॉ. भगवान नहीं है .कुछ ऐसे भी डॉक्टर है जिससे महिलाओ को बच कर रहना चाहिए और अगर कोई डॉक्टर इस प्रकार कि हरकत करता है तो उसके खिलाफ शिकायत करने में लड़कीयो और महिलाओ को कोई संकोच नहीं करना चाहिए  .  

आगे पढ़े : अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति और बच्चों को इस तरह पत्नी ने उतारा मौत के घाट

Related Articles

Back to top button
Close