चंडीगढ़, 23 अगस्त (हिस)। हरियाणा सरकार द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ चल रहे यौन शोषण की सुनवाई करने वाले जज की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
डेरा प्रमुख के खिलाफ चल रहे केस का फैसला 25 अगस्त को पंचकुला की सीबीआई अदालत द्वारा सुनाया जायेगा। इस फैसले से जुड़े न्यायाधीश के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। हरियाणा के अतिरिक्त गृह सचिव ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि न्यायाधीश के घर तथा उनकी सुरक्षा को सरकार ने बढ़ा दिया है। यही नहीं, इस केस से जुड़े सीबीआई के अधिवक्ता की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।