ठण्ड से निपटने को पर्याप्त बजट, लापरवाही बर्दाश्त नहीं-डीएम
कुशीनगर, 19 दिसम्बर(हि.स.)। कुशीनगर जिले की सभी तहसीलों में ठण्ड से निपटने के लिए पर्याप्त बजट आवंटित कर दिया गया है। इसके बावजूद यदि कहीं से लापरवाही की शिकायत मिली तो जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जायेंगे।
मंगलवार को कसया तहसील दिवस की अध्यक्षता करने आए डीएम आंद्रा बामसी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बजट से गांव में गरीब लोगों को कम्बल और अलाव की मुक्कमल व्यवस्था की जानी है। बेघर और बेसहारा लोगों को रैनबसेरा में रहने के इंतजाम किये जाने है। इसके लिए जिम्मेदारी और जवाबदेही तय कर दी गई है। बता दिया गया है की दो दिनों के भीतर प्रत्येक गांव के गरीब व्यक्ति को चिन्हित कर कम्बल वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दें।
डीएम ने बताया की प्रत्येक गांव के सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलने चाहिए। डीएम ने बताया की इसकी निगरानी कराई जायेगी और कहीं कमी मिलने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी।