ट्विटर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बदली अपनी प्रोफाइल
Uttar Pradesh.लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी से पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल बदल दी है।
हैरत की बात यह है कि अखिलेश ने प्रोफाइल पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जगह ‘सोशलिस्ट लीडर ऑफ इंडिया’ लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल की टाइम लाइन बदलकर सीएम 2012-17 लिखा है। अखिलेश यादव का अपने ट्विटर प्रोफाइल पर ‘सोशलिस्ट लीडर ऑफ इंडिया’ लिखना पार्टी की कमान बदलने की ओर इशारा कर रहा है।
ये भी पढ़े : महाना व पचौरी को योगी कैबिनेट में मिली जगह.
अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर तीन महीने के लिए यह पद लिया था। पूर्व सीएम ने मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता की प्रेस काफ्रेंस में कहा भी था कि तीन महीने बाद यह पद लौटा देंगे। यह भी एक वजह हो सकती है कि अखिलेश ने अपनी प्रोफाइल पर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं लिखा है।