खबरेमहाराष्ट्र

ट्राफिक को लेकर PWD मंत्री एकनाथ शिंदे का पालघर दौरा

केशव भूमि नेटवर्क := मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर स्तिथ घोडबंदर पुल के कारण ठाणे ,कल्याण ,पालघर ,भिमंडी व आस पास के क्षेत्रो में होरही ट्राफिक की समस्या को लेकर शुक्रवार को राहत PWD मंत्री एकनाथ शिंदे ने पालघर का दौरा करके गुजराज से आने वाली गाडियों को रोक रोक कर छोड़ने का आदेश दिया जिस पर सोमवार से अमल शुरू हो जायेगा .

कुछ दिनों से मुंबई से सटे घोडबंदर में  मुंबई -अहमदाबाद हाइवे पर स्तिथ घोडबंदर  ( jntp पुल ) पुल को तोड़ कर नया पुल बनाने का काम शुरू किया गया है, जिसके कारण एक तरफ की ट्राफिक बंद करके दूसरी तरफ की ट्रैफिक छोड़ी जाती है फिर दूसरी तरफ की बंद करके पहले तरफ की जिसके कारण लोगो को 5 से 6 घन्टे ट्राफिक में अटक कर रहना पड़ता है साथ ही इसका असर ठाणे, कल्याण , पालघर , भिमंडी ,भायंदर ,मिरारोड़ व आस पास के क्षेत्रो पर पड़ रहा है  जिसे देखते हुए महाराष्ट्र के शिवसेना के PWD मंत्री एकनाथ शिंदे ने पालघर का दौरा कर के तलासरी में हायवे के किनारे स्तिथ कुछ सरकारी जगहों का निरिक्षण किया जंहा गुजरात की तरफ से आने वाली ट्रक,टैम्पो ,ट्रेलर व अन्य मालवाहक गाडियों को रोक कर रखा जाए गा और ट्राफिक की स्तिथि को देखते हुए 50 से 100 गाडियों का ग्रुप बनाकर छोड़ा जाएगा जिससे ट्राफिक से लोगो को राहत मिल सके . जिन जगहों का शिंदे ने निरक्षण किया उन जगहों पर करीब 1000 से 1500 गाडियों को खड़ा रखा जा सकता है . जिस पर सोमवार से  कार्यवाई शुरू हो जाये गी, और लोगो को ट्रफिक से राहत मिलेगी ,पुल का काम करीब चार महीने में पूरा करने का दावा अधीकारियो की तरफ से किया गया , पुल का निर्माण अंग्रेजो के ज़माने में हुआ था जो एक दम जर्जर हो चूका है , इस अवसर पर बीजेपी नेता भारत राजपूत ,पालघर के नगर सेवक ,उत्तम घरत ,अतुल पाठक ,शिवसेना के पालघर शहर अध्यक्ष भूषण संखे ,स्थानी शिवसेना नेता राजेश शाह .बाला पाटिल ,व बड़ी संख्या में पुलिस ,आरटीओ ,आईआरबी के अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close