वाशिंगटन, 22 नवम्बर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को फोन पर करीब एक घंटे तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल सीएनएन के अनुसार, ह्वाइट हाउस ने कहा कि सीरिया, उत्तर कोरिया, यूक्रेन और ईरान एजेंडा में शामिल था। दोनों नेताओं ने सीरिया की स्थिति और आतंकवाद पर विस्तार से बातचीत की। साथ ही अफगानिस्तान, यूक्रेन और उत्तर कोरिया में हालात पर भी चर्चा की।
ट्रंप ने कहा, “ यह एक लंबी बातचीत थी। वह और पुतिन ने सीरिया में शांति लाने और उत्तर कोरिया के बारे में दृढ़तापूर्वक चर्चा की। ”
रूसी सरकार के बयान के मुताबिक, यह बातचीत सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात के एक दिन बाद हुई। इन दोनों नेताओं ने सैन्य अभियान और राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने पर चर्चा की थी। पुतिन ने सोची के काला सागर रिजॉर्ट में असद की मेजबानी की। यह मुलाकात बुधवार को तुर्की, रूस और ईरान के बीच होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता से से पहले हुई िाी।