नई दिल्ली, = रियो ओलंपिक की कांस्य विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक का अगला लक्ष्य 2020 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है। साक्षी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।
यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो. कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में दिल्ली सुल्तान की कप्तान साक्षी ने कहा कि उनकी टीम में सभी पहलवान काफी शानदार हैं और इस बार उनकी टीम खिताब जीत सकती है। उन्होंने कहा कि मैं इस टीम से जुड़कर काफी खुशी महसूस कर रही हूं। इस बार हमारी टीम में सभी वर्गों में काफी शानदार पहलवान हैं जिन्होंने कुश्ती की दुनिया में काफी कुछ हासिल किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली ने मुझे काफी कुछ दिया है और मैंने बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए यहां काफी प्रशिक्षण किया है।
साक्षी को प्रो. कुश्ती लीग के दूसरे संस्करण में सिर्फ 30 लाख रुपये में दिल्ली की टीम ने खरीदा है, जबकि तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता मारिया स्टेडनिक को दिल्ली ने ही 47 लाख रुपये की मोटी कीमत दी है। इस पर साक्षी ने कहा कि उनकी टीम ने उनपर भरोसा किया है, मेरे लिए इतना ही काफी है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी।
साक्षी जल्द ही सत्यव्रत कादियान से शादी करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि शादी का उनके रेसलिंग करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उनका होने वाला पति टोक्यो ओलंपिक की उनकी तैयारियों में मदद ही करेगा।
साक्षी ने कहा, ‘वह बहुत सपोर्टिव है। वह मेरे सपनों को अपना सपना समझता है। शादी के बाद मुझे एक अच्छा दोस्त मिल जाएगा।’ मुझे नहीं लगता कि शादी के बाद कुश्ती को लेकर कोई परेशानी होगी।’