खबरेस्पोर्ट्स

टेस्ट खेलने वाला 12वां देश बना अफगानिस्तान

बेंगलुरु (ईएमएस)। यहां के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को भारत के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही अफगानिस्तान ने अपना टेस्ट पदार्पण किया। उसे पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिला था।इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के पास है। अफगानिस्तान क्रिकेट के एलीट क्लब में शामिल हो गया है।

टेस्ट खेलने वाले 12 देशों में से भारत, पाकिस्तान, श्री लंका, बांग्लादेश और अब अफगानिस्तान एशिया से हैं। वहीं यूरोप से इंग्लैंड और आयरलैंड। अफ्रीका महाद्वीप से दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की टीमें टेस्ट क्रिकेट खेलती हैं। टेस्ट में अपना पहला मैच खेलने वाली टीमों में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने ही अपना पहला मैच जीता है। उसने 1877 में इंग्लैंड को हराया था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टेस्ट मैच था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। इसके अलावा जिम्बाब्वे को छोड़कर सभी टीमों को अपने पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, जिम्बाब्वे ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ हुआ था।

Related Articles

Back to top button
Close