Home Sliderदेशनई दिल्ली

टेरर फंडिंग : सात दिनों की एनआईए रिमांड पर शाहिद यूसुफ

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2011 में टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को सात दिनों की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। शाहिद जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजीनियर है। 

शाहिद को एनआईए ने पिछले 24 अक्टूबर को बुलाया था। पूछताछ के बाद एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

युसूफ पर सऊदी अरब में रह रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी एजाज अहमद से वेस्टर्न यूनियन के जरिए भेजी गई रकम स्वीकार करने का आरोप है। ये रकम कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग के लिए आया था। एनआईए के पास युसूफ और एजाज के बीच बातचीत के सबूत भी हैं।

Related Articles

Back to top button
Close