उत्तर प्रदेशबिहार

टूट के कगार पर है महागठबंधनःभाजपा

पटना, 30 दिसम्बर =  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा है कि राज्य में महागठबंधन टूट के कगार पर है और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एकला चलो की राह पर चल पड़े हैं । नोटबंदी के खिलाफ राजद के धरना से जदयू और कांग्रेस ने दूरी बनाकर इसका स्पष्ट संकेत दे दिया है।

भाजपा प्रवक्ता झा ने शुक्रवार को यहां कहा कि अपनों द्वारा दुत्कारे जाने के बाद राजद अलग-थलग पड़ गया है। गरीबों के उत्थान और उनके आर्थिक स्तरोन्नयन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी अभियान को देश भर में मिली अपार सफलता और बेनामी सम्पत्ति को उजागर करने को शुरू होने वाले अभियान से राजद की तिलमिलाहट बढ़ गयी है । इसलिए भाजपा पर आक्षेप करने के पहले राजद को अपने राजनीतिक कूबत को आंकना चाहिए। राजद को यह नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा विश्व में सर्वाधिक सदस्यों वाली राष्ट्रीय पार्टी है जब कि राजद का कुनवा बिहार तक ही सीमित है।

बिहार के चर्चित दवा घोटाला और अलकतरा घोटला सहित अन्य घोटालों में सबसे अधिक बेनामी सम्पत्ति का हस्तांतरण हुआ है जिसका सर्वाधिक लाभ राजद और कांग्रेस के नेताओं ने उठाया है । इसलिए राजद और उसके नेता घबराये नहीं । प्रधानमंत्री का अभियान कालाधन का सच भी बतायेगा और आने वाले दिनों में गरीबों का हक मार कर बेनामी सम्पत्ति रखने वालों के चेहरे भी बेनकाब होंगे। इसलिए राजद के नेतागण दूसरे घरों में ताक झांक की प्रवृत्ति त्यागे और अपने घर को ही संभालें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close