खबरे
टी 20 में रैना बने सबसे ज्यादा कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी
कोलंबो (ईएमएस)। भारत के सुरेश रैना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। रैन ने बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक कैच पकड़ते ही यह उपलब्धि अपने नाम की।
रैना ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर लिटन दास का कैच पकड़कर यह रिकार्ड अपने नाम किया। अपने करियर का 73वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे रैना का यह 40वां कैच था। इसके साथ ही उन्होंने डेविड मिलर (39 कैच) और मार्टिन गुप्टिल (39 कैच) को पीछे छोड़ दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने सबसे ज्यादा 44 कैच पकड़े है। उनके अलावा रॉस टेलर के नाम 44 और डेविड वॉर्नर के नामा 41 कैच हैं।