जौनपुर पुलिस ने मोटर सायकल चोरो को किया गिरफ्तार .
KBN10 न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की पुलिस ने मोटरसायकल चोरी करने वाले दो चोरो को गिरफ्तार करके के उनके पास से चोरी की चार मोटरसायकल को बरामद किया है .
बताया जा रहा है की जौनपुर में मोटर सायकल की चोरी की बढती वारदातों को देखते हुए जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह निर्देशन पर जनपद में चोरी व लूट के अपराधीयो की गिरफ्तारी के लिए जौनपुर के खुटहन पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष रमेश यादव. के देखभाल में का. ब्रजभूषण यादव, का. जोगेन्द्र यादव , और क्राइम ब्रान्च के का. छोटेलाल राय, का. सुशील सिंह, का. नरेन्द्र सिंह . को मिलकर दो टीम बनायीं गयी थी . दोनों टीमो द्वारा मिलकर अपराधियों को पकड़ने के लिए एक ज्वाईंट आपरेशंन चलाया जा रहा था . इस टीम को एक मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति खुटहन कस्बे की तरफ से चोरी की दो मोटरसाइकिल से शाहगंज की तरफ जा रहे है .
सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश यादव व उनकी टीम, क्राइम ब्रान्च की टीम ने इन चोरो को पकड़ने के लिए गोसाईपुर नहर पुलिया पर जाल बिछा कर पहले से ही बैठ गए सुबह करीब 04.30 बजे दो मोटर साइकिले आती दिखायी दी जिसे रोककर पुलिस ने जब मोटरसायकल का कागजाद दिखाने हेतु कहा तो दोनों मोटर सायकल सवार गाड़ी का कागजाद दिखने में आसमर्थ दिखे और जब पुलिस ने इनसे कडाई से पूछ ताछ की तो पता चला की यह मोटर सायकले चोरी की है . पुलिस ने जब यशवंत गौतम पुत्र रामबच्चन गौतम रहने वाला ग्राम नटौली थाना शाहगंज जौनपुर ,रविन्द्र गौतम पुत्र रामफेर गौतम ग्राम नटौली थाना शाहगंज जौनपुर दोनों को पुलिस स्टेशन लाकर और पूछ ताछ की तो पता चला की इसके पहले भी इन्हों ने मिलकर रेलवे स्टेशन फूलपुर जनपद आजमगढ से दो मोटराइकिल चोरी किया है और वह मोटर सायकल यशवन्त गौतम के घर पर छिपा कर रखी है ,पुलिस ने इनके ऊपर धारा मु.अ.सं. 154/16 धारा 41/411/419/420/467/468 भादवि के तहत मामला दर्ज करके उनके पास से UP 62 AC 8861 नंबर की एक स्पलेण्डर, बिना नंबर की दो स्पलेण्डर प्लस, UP62 K 1033 नंबर की एक सी डी डिलक्श.चार मोटरसायकले बरामद कर लिया है .