खबरेराजस्थानराज्य

जोधपुर से जैसलमेर के बीच नियमित फ्लाइट शुरू

Rajasthan.जोधपुर, 20 फरवरी= जोधपुर से जैसलमेर के लिए सोमवार से नियमित रूप से फ्लाइट सुविधा मिलना शुरू हो गई। छह व आठ फरवरी की ट्रायल के बाद अब सुप्रीम एयरलाइंस की ओर से यह सेवा नियमित की जा रही है। इससे अब जोधपुर-जैसलमेर के बीच पर्यटक व यात्री कम समय में आवागमन कर सकेंगे।

एयरलाइंस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट जोधपुर से दोपहर 12 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 1.30 बजे जैसलमेर से उड़ान भरकर दोपहर 2.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। हालांकि पहले दिन विमान ने 1.30 बजे उड़ान भरी। फ्लाइट का किराया 2999 रुपए है।

इस फ्लाइट सेवा के शुरू होने के बाद सूर्यनगरी आने वाले पर्यटकों को जैसलमेर आने-जाने में आसानी रहेगी। गौरतलब है कि लम्बे समय से जोधपुर-जैसलमेर के बीच हवाई सेवा शुरू करने की मांग व जरूरत थी।

Related Articles

Back to top button
Close