खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
जेल से छूटने के बाद परिवार से मिलेंगे कर्नल पुरोहित
मुंबई, 22 अगस्त : मालेगांव बम विस्फोट मामले में निर्दोष साबित हो चुके कर्नल प्रसाद पुरोहित मंगलवार को तलोजा जेल से नौ साल बाद रिहा होने के बाद सबसे पहले अपने परिवार वालों से मिलेंगे। सोमवार को कोर्ट के फैसले पर कर्नल पुरोहित ने खुशी व्यक्त की थी।
कर्नल पुरोहित ने बताया कि उनके दो परिवार हैं। एक परिवार के रूप में वो पूरे देश को देखते हैं, दूसरा उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे हैं।
कर्नल पुरोहित को मुंबई आर्मी कमांड से फिर से ड्युटी पर ज्वाइन होने का अवसर मिल सकता है।
जाने आखिर कौन हैं कर्नल पुरोहित , और क्या हैं मामला
इसके लिए कर्नल पुरोहित को मुंबई सत्र न्यायालय से अपनी बेगुनाही का सबूत आर्मी हेडक्वार्टर को देना होगा। मंगलवार को सुबह ही कर्नल पुरोहित की जमानत के दो लाख रुपये की रकम सत्र न्यायालय में जमा की गई और आगे की तैयारी की जा रही है।