कोलकाता, 22 अप्रैल = गुजरात लायन्स के कप्तान सुरेश रैना ने कोलकाता के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है। सुरेश रैना ने तेजतर्रार 84 रन की पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स के बड़े स्कोर को बौना साबित करने में अहम भूमिका निभाई। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 187 रन बनाए थे जिसके जवाब में लायन्स ने छह विकेट पर 188 रन बनाकर जीत दर्ज की। रैना ने शानदार पारी खेली और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
रैना ने मैच के बाद कहा कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था और हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमने बहुत दमदार वापसी की। इसके बाद मैंने, मैकुलम और जडेजा ने अच्छी साझेदारियां निभाई। सही क्रिकेटिया शाट खेलना महत्वपूर्ण था। क्रास बल्ले से शाट खेलने की जरूरत नहीं थी।
उन्होंने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की। रैना ने कहा, ‘‘बासिल थम्पी के रूप में गुजरात को अच्छा गेंदबाज मिला है। फाकनर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और गौतम गंभीर को आउट किया। कुल मिलाकर यह पूरी टीम का प्रयास था। ’’