नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय कंपनी डोमिनोस पिज़्ज़ा बेचने वाली जुबिलेंट फूड वर्क्स कंपनी को, एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी की कमेटी ने, नियमों का उल्लंघन करने पर इस कंपनी को नोटिस भेजा है। नोटिस में कंपनी से मुनाफाखोरी के आरोप में जवाब मांगा है। नोटिस में कंपनी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 ग्राहकों ने एंटी प्रॉफिट शेयरिंग अथॉरिटी को अपनी शिकायतें भेजी थी। जिसमें कहा गया था, कि जीएसटी के रेट 18 फ़ीसदी से घटकर 5 फ़ीसदी हो जाने के बाद भी डोमिनोज पिज्जा ने अपने दाम नहीं घटाएं। अथार्टी ने 25 जनवरी को कंपनी को नोटिस भेजा। कंपनी से जीएसटी लागू होने के पहले और बाद की प्राइस लिस्ट भी मांगी थी।कंपनी ने 7 और 12 फरवरी 2018 को अपना जवाब अथार्टी को भेज दिया है।
अब अथार्टी को निर्णय लेना है, कि वह कंपनी के ऊपर जुर्माना लगाएगी या उसका लाइसेंस रद्द करेगी। उल्लेखनीय है अभी तक डीजीएस ने 15 कंपनियों को नोटिस भेजे हैं। लेकिन अभी तक कार्यवाही किसी पर भी नहीं की गई है।