पटना, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड
शिवहर : 18 मार्च 2018 को होने वाले उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा को लेकर आज स्थानीय नवाब हाई स्कूल में जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया है.उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान ने बताया है कि 10 मार्च को उर्दू भाषा से संबंधित कार्यशाला की जाएगी जिसमें बच्चों को प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.जिसमें जिला स्तरीय सभी विद्यालयों के उर्दू भाषी छात्र एवं छात्राएं अपनी दक्षता देंगे सफल छात्र छात्राओं को मुशायरा के दिन जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला में उर्दू भाषा पर आधारित बच्चों को शिक्षा का अलख जगाने तथा उर्दू भाषा पर प्रतियोगिता आयोजित करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला में जिले के सभी उर्दू शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित होकर होने वाले मुशायरा एवं उर्दू सेमिनार को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया है.कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मोहम्मद अबरार अकरम ,निसार अहमद, हसीबुल अंसारी ,अब्दुलस्मद मुख्तार अहमद नवाब हाई स्कूल प्राचार्य, शिक्षक संघ के सचिव मोहम्मद सरफुद्दीन, सैयद माजिद हुसैन, मोहम्मद जफीर आलम सहित कई कार्यकर्ता गण लगे हुए हैं.