जाने कौन हैं नमिता भट्टाचार्य , जन्होने अटल जी को दी मुखाग्नि
दिल्ली. तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी पंच तत्व में विलीन हो गए. ता उम्र एक स्वयंसेवक के तौर पर संघ और पार्टी के लिए समर्पित रहे अटल ने शादी नहीं की थी. लेकिन उन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज में अपनी सहपाठी रहीं राजकुमारी कौल की बेटी नमिता को गोद लिया था.
राजकुमारी कौल के पति बृज नारायण कौल की मौत के बाद वाजपेयी उनके घर के एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा बन गए थे. इसलिए अटल ने राजकुमारी कौल की बेटी नमिता को गोद लिया था. नमिता का विवाह रंजन भट्टाचार्य से हुआ है, जिन्होंने अटल के ओएसडी के रूप में भी कार्य किया था, इन दोनों की एक बेटी निहारिका है, आखिरी कुछ सालों में अटल नमिता और अपनी नातिन निहारिका के साथ ही रहे. वो नातिन निहारिका के काफी करीब थे. आखिरी के कुछ दिनों में भी नमिता और निहारिका उनके पास रहीं.
यही वजह है कि अटल के अंतिम संस्कार के वक्त उनके परिवार के अलावा उनकी गोद ली हुई बेटी और उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. नमिता भट्टाचार्य ने ही अटल को मुखाग्नि दी. इस मौके पर उन्हें सैनिकों ने सम्मान दिया.