जाने आखिर ऐसा क्या हुआ की हंसते-हंसते इस महिला की हो गई मौत !
वॉशिंगटन: कहते हैं हंसना सेहत के लिए अच्छा होता हैं . और जोर से हंसना कई बीमारियों को दूर रखता हैं , लेकिन जोर से हसना अमेरिका में इस महिला को भारी पड़ गया और जोर से हंसना ही उसकी मौत की वजह बन गई .
यह मामला हैं मैक्सिको में छुट्टियां मना रही अमेरिका की एक टीचर की हैं जो हंसते-हंसते अचानक छत की बालकनी से गिर गई. इस घटना के बाद घायल टीचर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां इमरजेंसी रूम में डॉक्टरों ने उनका इलाज तत्काल शुरू कर दिया. हालांकि, उनकी ये कोशिश काम नहीं आई और घायल टीचर की मौत हो गई. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय महिला की बेटी भी उनके साथ मौजूद थी.
अमेरिकी राज्य पेनसिल्वेनिया में चार्ल्स ए ह्यूस्टन मिडिल स्कूल में शिक्षिका 50 वर्षीय शेरॉन रेगोली सिफेरनो सोमवार को मैक्सिको में अपनी दोस्त के घर पर थीं. वो अपनी बेटी को भी साथ लेकर गईं थीं.
यह भी पढ़े : जाने आखिर कौन हैं कर्नल पुरोहित , और क्या हैं मामला
दोस्त के यहां सब घर की छत पर चले गए. इस दौरान रेगोली बातचीत करते हुए छत पर बनी बालकनी की मुंडेर पर जा बैठी. रेगोली के भाई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय रेगोली किसी बात पर जोर-जोर से हंस रही थीं. इस दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वो मुंडेर से नीचे जा गिरीं.
घबराए दोस्त और परिजन तुरंत नीचे पहुंचे तो देखा कि रेगोली अचेत पड़ी हुई थीं. उन्हें काफी चोटें आईं थीं. एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और रेगोली को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन ऊंचाई से गिरने के कारण रेगोली को गंभीर चोटें आईं थीं. जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका.