जोधपुर, 06 जनवरी = एक तरफ संचार क्रांति बढ़ रही है। लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में जातीय पंचायती की वजह से कई परिवारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक ऐसा ही मामला बोरूंदा में सामने आया है। जातीय पंचायत कर कथित समाज पंचों ने एक परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया। अब पीड़ित ने पुलिस की शरण लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
बोरूंदा के घोडावट निवासी सांवलदान पुत्र अखेदान चारण ने पुलिस को बताया कि गांव के ही केसर सिंह और करीब एक दर्जन समाज के तथाकथित पंचों ने एक राय होकर उसके परिवार के खिलाफ बैठकर करके उनका सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। आरोपियों ने समाज में वापस आने जाने के लिये सामाजिक रूप से दंड भरने की धमकियां भी दी है। पुलिस उसके सामाजिक बहिष्कार किए जाने की वजह पता लगा रही है और कथित पंचों के खिलाफ जांच आरंभ की है।