National. नई दिल्ली, 10 फरवरी= इंडियन नेशनल लोकदल के सांसद और ओमप्रकाश चौटाला के पोते सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा जाट आंदोलन के दौरान हुए हिंसा की जांच के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा गठित प्रकाश कमेटी के प्रमुख प्रकाश सिंह और अन्य के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे पर पटियाला कोर्ट ने सुनवाई 27 जून के लिए टाल दी है ।
ये भी पढ़े : शशिकला मामले पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार.
सांसद दुष्यंत ने प्रकाश सिंह समेत डीजीपी (क्राइम) केपी सिंह, आईएएस विजय वरधान पर भी आरोप लगाए हैं। याचिका में कहा गया है कि फरवरी 2016 में हुए हिंसक आंदोलन की जांच के दौरान प्रकाश सिंह कमेटी ने जो रिपोर्ट जारी की थी उसमें उनका नाम जानबूझकर शामिल किया गया था । इस रिपोर्ट के जरिये उनकी राजनीतिक छवि को खराब करने की कोशिश की गई।
आपको बता दें कि प्रकाश सिंह कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में पहले दुष्यंत का नाम लिखा था, लेकिन बाद में प्रकाश सिंह ने खुद अपनी गलती स्वीकार की थी।