चेन्नई, 19 मई = सुपरस्टार रजनीकांत का अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीर खिंचवाने के कार्यक्रम का आज आखरी दिन है। कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से 200 लोग अपने प्रिय अभिनेता के साथ फोटो खिंचवा सकते हैं। ऐसे में तीन दिन के कार्यक्र में काफी लोगों ने फोटो खिंचवाया है मगर फिर भी अब भी कई जिले बाकि हैं। जिसे देखते हुए अगले महिने इसी तरह 3-4 दिन का कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत आज अपने भाषण में रजनीकांत ने गोल-मोल बयानबाजी करते हुए राजनीति में परोक्ष सक्रिया पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। रजनीकांत ने यह जरूर संकेत दिए कि राजनीति में उनका प्रवेश संभव है, मगर अभी समय तय नहीं हुआ है।
रजनीकांत ने सवाल खड़े किए कि राजनीति में वरिष्ठ लोग हैं, कई पार्टियां है, उसके बाद भी व्यवस्था खराब है। ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए जरूरी है कि व्यवस्था में परिवर्तन हो, लोगों की सोच में बदलाव लाना होगा।