Home Sliderदेशनई दिल्ली

जल्द घोषित होगी कांग्रेस की टीम राहुल

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी में जल्द ही नए बदलाव करने जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल अपनी नई टीम में वरिष्ठ नेताओं, युवाओं और महिलाओं को बराबर का प्रतिनिधित्व देते हुए आंतरिक गुटबाजी को समाप्त करने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। टीम राहुल में जहां वरिष्ठ नेताओं को रणनीति बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं रणनीति को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी युवा नेताओं पर होगी। 

राहुल संगठन और प्रतिदिन के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए वरिष्ठ नेताओं की एक विशेष समिति बना सकते हैं।

वहीं सूत्र के अनुसार पार्टी के एक महासचिव की पदोन्नति कर पार्टी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस रेस में सबसे आगे गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत का नाम चल रहा है। गहलोत को केंद्रीय राजनीति में लाकर राजस्थान की पूरी कमान प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट को दे सकते हैं। हालांकि उपाध्यक्ष बनने की फेहरिस्त में वरिष्ठ नेता एके एंटनी, जनार्दन द्विवेदी और गुलाम नबी आजाद के नाम भी शामिल है। पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि नई टीम का खाका लगभग तैयार है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द इसकी घोषणा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close