राजस्थान

जयपुर में बिकिनी वाली गर्ल ने फैलाई सनसनी…

जयपुर := जयपुर में इन दिनों बिकिनी वाली गर्ल सबके लिए मिस्ट्री बनी हुई है। वो कौन है, कहां से आती है, उसका मकसद क्या है कोई नहीं जानता। बस वो कुछ देर बिकनी पहने पिंक सिटी जयपुर की सड़कों भटकती है। दुकानों में घुसती है और फिर कहीं गुम हो जाती है।

बताया जा रहा है कि किसी के समझाने का इस पर कोई असर नहीं दिखता। ये अपनी कार सड़क के किनारे लगाती है और फिर सड़कों पर बेखौफ, बिंदास होकर किसी मॉडल सरीखी कैटवॉक करती हुई चलने लगती है। कभी किसी दुकान में दाखिल हो जाती है। दुकानदार से ऐसे सामान की डिमांड करती है जो वहां नहीं मिलता। दुकानदार इस अजीबोगरीब लड़की को देखकर दहशत में आ जाते हैं।

ये बिकिनी वाली गर्ल जयपुर के लिए मिस्ट्री बनी हुई है। जयपुर के दुकानदार इस बिकिनी गर्ल से खासे परेशान हैं। तीन-चार दिन पहले ये लड़की राजा पार्क की इस दुकान में दाखिल हुई और कुछ ड्रेस की डिमांड की।और कुछ देर बाद वह गायब हो गयी .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close