जम्मू, 17 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को एकतरफा खोला गया है। बुधवार को भारी वाहनों जिसमें जरूरी सामान लिए ट्रक तथा तेल के टैंकर शामिल हैं को जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना किया गया है। इसके विपरित 300 किलोमीटर लम्बे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्के वाहनों को राजमार्ग के दोनों तरफ आने-जाने की इजाज़त दी गई है। वहीं राजमार्ग पर कई स्थान में खासकर रामबन तथा रमसू में मरम्मत के काम के चलते राजमार्ग को भारी वाहनों के लिए एकतरफा खोल दिया गया है।
इस बीच् लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह राजमार्ग बर्फबारी व फिसलन के चलते बुधवार को भी बंद रहा। इसी तरह ऐतिहासिक मुगल रोड भी बर्फबारी के बाद होने वाली फिसलन को देखते हुए बंद रखा गया है। दोनों मार्ग पिछले कुछ समय से लगातार बंद हैं।