Jammua. जम्मू. 09 मार्च (हिस)। श्रीनगर तथा अनंतनाग की लोकसभा सीटों के लिए 9 और 12 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे।
भारत के चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया कि वोटों की गिनती 15 अप्रैल को होगी। अनंतनाग और श्रीनगर की संसदीय सीटें पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस के नेता तारिक हमीद कर्रा के इस्तीफे के बाद खाली हुईं थीं। आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनावों के लिए अधिसूचना 14 मार्च को जारी होगी जबकि अनंगनाग लोकसभा के उपचुनावों के लिए 17 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी।
भी पढ़े : पुलवामा के पडगांवपुरा में दो आतंकी ढ़ेर, एक लड़के की मौत .
श्रीनगर और अनंतनाग के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि क्रमशः 21 और 24 मार्च को होगी। 10 अप्रैल से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा।