जम्मू में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नजर आए पांच आतंकवादी ,सरकार ने अलर्ट जारी किया
कठुआ (ईएमएस)। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कुछ आतंकवादियों का संदेह होने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित कठुआ जिले में बीएसएफ जवानों ने रविवार रात करीब पांच आतंकियों को गतिविधि करते देखा। यही कारण है कि बीएसएफ अलर्ट पर है। बीएसएफ सूत्रों की मानें तो देर रात करीब 1 बजे कुछ जवानों ने पांच आतंकियों को देखा जिसके बाद उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों को बताया। हालांकि, आतंकियों की ओर से किसी तरह की फायरिंग नहीं की गई और ना ही उन्होंने ब्रॉर्डर को क्रॉस किया। बीते गुरुवार रात को पाकिस्तान ने एलओसी पर एक गांव में शादी समारोह के दौरान फायरिंग की। इस फायरिंग में एक गांव वाले की मौत भी हो गई है।
पाकिस्तान का इस तरह भारतीय नागरिकों को निशाने पर लेना उसकी कायरता को दर्शाता है। गुरुवार को एलओसी पर मालती गांव में शादी समारोह के दौरान पाकिस्तानी सेना ने स्नाइपर से गोलियां दागी। इसमें मोहम्मद इकलाख़ नाम के शख्स की मौत हो गई है। मालती गांव पुंछ जिले में है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ समय से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन में काफी बढ़ोतरी हुई है। 2017 में सीमा पार से कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था।