खबरे

जमालदिपुर में आग लगने से 12 घर जलकर हुए राख

भागलपुर/नवगछिया, 02 जनवरी =  खरीक प्रखंड के लत्तिपुर जमालदिपुर के निरंजन नगर में नव वर्ष का पहला दिन विपत्ति का पहाड़ बनकर टूट पड़ा। शनिवार की रात जब जमालदिपुर रेलवे लाइन के बगल में रहने लोग चैन की नींद सो रहे थे तो अचानक रात के करीब ढाई बजे आग लगने की एक घटना में 12 घर जलकर राख हो गये। इन घरों में छह परिवार रहा करते थे।

इस हादसे में तकरीबन 12 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। जिन लोगों के घर आग लगने से तबाह हो गए उनमें मो. नजाम, गजाधर सिंह, लाल बहादुर सिंह, हाको सिंह, सुरेंद्र सिंह और फेचो सिंह के नाम शामिल हैं। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आधा घंटे के अंदर सब कुछ तबाह हो गया।

हादसे के बाबत मो. नजाम ने बताया कि घर के ऊपर के फूस के छत बांस और बल्ले आग की लपटों में जलकर नीचे गिरने लगा। घरों में सो रहे वह और उसके परिवार के तकरीबन 20 से अधिक लोग आग की लपटों में घिर गए। उसने बताया कि आसपास के घरों में आग की लपटों को देखकर वह घबरा गया और बड़ी मुश्किल से जान को जोखिम में डालकर परिवार के बच्चे बूढ़े और महिलाओं को घर से बाहर निकाला। इस हादसे में मोहम्मद नजाम उसका पुत्र फिरोज, दामाद और छोटे बच्चे जख्मी गये।

आग में झुलसे लोगों का उपचार निजी स्तर से कराया गया। वहीं, अग्नि पीड़ित नजाम ने बताया कि उसे आशंका है कि जिन लोगों से उसकी दुश्मनी है उन्होंने ही रात में उन्हें जान से मारने और आर्थिक क्षति पहंचाने के इरादे से पेट्रोल छींटकर उसकी पोल्ट्री फॉर्म और घर में आग लगा दी। वह इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने गया पर थाने में मामला नहीं किया गया । घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस ने जगह पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close