खबरेमध्यप्रदेश

जबलपुर में अंधाधुंध फायरिंग में कांग्रेस नेता और उसके दोस्त की मौत ।

जबलपुर(संवाददाता):जबलपुर  कोतलवाली थाना क्षेत्र स्थित कुंभारे हैल्थ क्लब के पास बुधवार की रात करीब 10 बजे उस वक्त सनसनी मच गई जब कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी,  जीसमें राजू मिश्रा और कुक्कू सरदार और कुक्कू सरदार नामक दो लोग  मौत हो गई मरने वालों में राजू मिश्रा को  कांग्रेस नेता बताया जा रहा है। 

चाट खाने पर विवाद?
बताया जा रहा है कि चेरीताल स्थित कुंभारे हैल्थ क्लब के पास राजू मिश्रा एक चाट की दुकान के पास खड़े थे , इसी दौरान कुक्कू सरदार भी पहुंच गया। दोनों आपस में बात ही कर रहे थे कि कुछ युवक पीछे से पहुंच गए जिनका चाट खाने पर विवाद हो गया जिसके बाद उन युवको ने  दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी।और उन्हों ने करीब 14 राउंड गोलिया चलाई जिसमे गोली लगने से कुक्कू और राजू मिश्रा दोनों घायल हो कर नीचे गिर गए जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तभी तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों  ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
दहशत में लोग
देर रात हुए इस घटनाक्रम से लोग दहशत में हैं और अचानक हुई इस फायरिंग से लोग कुछ देर के लिए सहम गए। लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। वहीं आस-पास के दुकानदार भी अपनी -अपनी  दुकानें बंद करके चले गए।घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में  पुलिस बल मौके पर पहुंच कर  मौके से बुलेट व ब्लड सैंपल बरामद करके उसे  फारेंसिक जांच के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई। अगर सूत्रों की मानें तो हमलावर कुक्कू सरदार पर हमला करने आए थे, लेकिन इस दौरान राजू मिश्रा  भी मौके पर मिल गया।अब इस घटना की सही जानकारी पुलिस जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की इस घटना को क्यू अंजाम दिया गया और हमलावर कौन है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close