रांची, 27 दिसम्बर = मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता मालिक है और हम उनके सेवक हैं। इस भावना के साथ हम सबों को काम करना होगा। इसमें राजनेताओं के साथ-साथ अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेवारी तय करनी चाहिए। मंगलवार को आयोजित ‘ जनता से सीधे संवाद ‘ के बाद उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाएं और जनता से निरंतर संवाद करें ताकि जनता के विकास कार्य को धरातल पर उतारा जा सके।
उन्होंने कहा कि आज हर जगह झारखंड की चर्चा हो रही है। आने वाले दिनों में झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा किया जा सकेगा। इस पर काम करना है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से जनता का राजनेताओं और शासन से विश्वास उठ चुका था लेकिन हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है। ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि राजनीतिक दल और प्रशासन जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि दो साल के कार्यकाल में जनता का विश्वास सरकार और प्रशासन के प्रति बढ़ा है।
आगे भी इस विश्वास को कायम रखते हुए जनता के लिए काम करना होगा। सभी उपायुक्त और अधिकारी जनता से मिले और जनता के शिकायतों को शत-प्रतिशत दूर करें। जोश, जूनून और जज्बा के साथ किसी गरीब और शोषित पीड़ित के लिए काम करेंगे तो जो सकून मिलेगा वह करोड़ों की दौलत कमाने से भी ज्यादा ख़ुशी देगी।
उन्होंने कहा कि मैन पावर की कमियों के बावजूद विभाग के अधिकारियों ने भी अपनी जिम्मवारी निभाने का काम किया है। इस बात के लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। अबतक विभाग में जिस मैन पावर की कमी होती थी नये साल में इस पूरा किया जाएगा। दास ने कहा कि वर्ष 2017 में हर विभाग में बड़ी संख्या में बहाली शुरू होगी। 2017 में मैन पावर की कमी को दूर किया जायेगा। अभी तक लगभग 49000 नयी नियुक्ति के लिए अधियाचना जेपीएससी और जेएसएससी को भेजी गयी है। इससे विकास कार्यां में मदद मिलेगी ।