नई दिल्ली, 19 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जायेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) अगले कुछ दिनों में मैचों की तारीखों को तय करेंगे। आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत भारतीय टीम दौरे पर चार टेस्ट, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम को पहले इस साल के अंत में दौरे पर जाना था, लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम इस साल के अंतिम हफ्ते से पहले दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ उसकी घरेलू श्रृंखला 24 दिसंबर को खत्म होगी।
बीसीसीआई चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को छोटा ब्रेक मिले। साथ ही बीसीसीआई ने बडी श्रृंखला से पहले टीम के लिए तैयारी के समय पर भी जोर दिया है और कम से कम एक अभ्यास मैच खेलने का आग्रह किया है।