जम्मू, 10 मई (हि.स.)। ज्यूल क्षेत्र में बुधवार तड़के एक जनरल स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब पांच बजे ज्यूल में स्थित सन्नी जनरल स्टोर में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए। दमकल कर्मियों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग जनी में दुकान में पड़े तीन फ्रिज, पंखा व अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया।
सेना ने शौपियां में मारे गए ले. उमर को दी श्रद्धाजंलि
पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं ।