उत्तर प्रदेशदेश

छेड़खानी के डर से लड़कियों ने स्कूल जाना छोड़ा !

कुशीनगर 28 दिसम्बर= जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित काॅलेजों के बाहर शोहदों के आतंक के चलते छात्राएं पढ़ने जाने से डर रह रही हैं। महात्मा गांधी इंटर काॅलेज सेखवनिया के गेट पर यह हालत है कि छेड़़खानी से मना करने पर शोहदे मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैैं।
काॅलेज के गेट पर चाय पान की दुकानों पर अड्डा जमाएं शोहदे आए दिन छात्राओं पर भद्दे व अश्लील कमेंट करते हैं।

शोहदों को बदतमीजी से रोकने-टोकने के कोई हिम्मत नही जुटा पा रहा। काॅलेज गेट पर शोहदों के कई गुट है। वर्चस्व के लिए शोहदे आपस में भी मारपीट करते रहते हैं। बुधवार को दोपहर काॅलेज गेट पर शोहदों के दो गुटों में झड़प और उसके बाद जमकर मारपीट हुई। एक साल के भीतर ऐसी दर्जन बार से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। काॅलेज प्रशासन ने इसकी सूचना भी पुलिस को दी पर पुलिस कोई सार्थक कार्रवाई नही कर सकी हैै।

लोग किसी दिन कोई बड़ी घटना होने का अंदेशा जता रहे है। इस संबध में संबधित थाना के थानाध्यक्ष का कहना है कि काॅलेज गेट पर पुलिस पिकेट तैनात की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close