नई दिल्ली (ईएमएस)।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय तथा इंडियन काउंसिल आप सोशल साइंस रिसर्च के संयुक्त अध्ययन में सामने आया है कि कॉलेज के छात्र 1 दिन में औसतन 150 बार स्मार्टफोन को चेक करते हैं। यह अध्ययन भारत के 20 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में किया गया था। 20 विश्वविद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं से सवाल पूछे गए थे।
लगभग 74 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं ने नियमित रूप से 18 घंटे में लगभग डेढ़ सौ बार स्मार्टफोन चेक करने की बात स्वीकार की । केवल 26 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं ने कहा कि वह स्मार्ट फोन का उपयोग केवल कॉल करने के लिए करते हैं । 1 घंटे में लगभग 8 बार स्मार्टफोन पर आए मैसेज को देखने और संदेश भेजने के लिए छात्र छात्रा इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।