इस छात्र को नाग का जान बचाना पड़ा भारी .नाग ने उतारा मौत के घाट .
केशव भूमि नेटवर्क ( palghar) :=मुंबई से सटे पालघर जिला के वसई इलाके में एक बाराहवीं के छात्र को कोबरा पकड़ना और उसका जान बचाना भारी पड़ गया। और उसकी कीमत इस छात्र को अपनी जान गँवा कर चुकानी पड़ी .
बतया जा रहा है की वसई में शुक्रवार को एक सोसायटी में सांप (नाग) निकला था जिसे पकड़ने के लिए नायगांव के रहने वाले मोहम्मद अबेज मिश्त्री उम्र 17 वर्ष को जानने वाले ने फोन कर उसे बुलाया अवेज मिस्त्री सांप को पकड कर एक प्लास्टिक की बोरी में भर लिया लेकिन उसी दरमियान इस जहरीले नाग ने कई बार अवेज मिस्त्री को काटा लेकिन सांप पकड़ने की सीन को वहा मौजूद लोग अपने अपने मोबाईल में कैद कर रहे थे जिससे उत्साहित होकर उसने उस पर ध्यान नहीं दिया .
यह भी पढ़े :पालघर में इस महिला का सर्प प्रेम देख कर आप हैरान रह जांएगे .
सोसाइटी में घुसे कोबरे को पकड़ने के बाद वह उसे जंगल में छोड़ कर भी आया, लेकिन घर वापस आते-आते जहर पूरे शरीर में फैल चूका था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।वह 8 साल की उम्र से ही कोबरा पकड़े में माहिर था।
यह भी पढ़े :प्रसिद्ध हास्य लेखक तारक मेहता का अहमदाबाद में निधन