खबरे

छात्रा का अपहरण करके 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार .

संजय सिंह ठाकुर :-20 जुलाई 2016 मुंबई से सटे पालघर जिला के दहानू से 12 वर्ष की  दिया नाम की  छात्रा का अपहरण करके  उसके परिवार वालो से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन लोगो को पालघर पुलिस ने 12 घंटो के अंदर किया गिरफ्तार .

बताया जा रहा है कि शिवा भगत नामक आरोपी कुछ साल पहले दहानू के रमेश ज्वेलर्स मालिक के घर खाना बनाने का काम करता था . लेकिन बिच में उसने काम छोड़ दिया और वह केटर्स चलाने वालो के पास काम करने लगा शादी विबाह और पार्टियों में खाना परोसने व अन्य कामो के लिए लगने वाले लड़के लडकियों को उन्हें उपलब्ध करके देता था . लेकिन शिवा  नामक आरोपी रातो रात करोड़पति बनना चाहता था जिसके कारण उसने एक खतरनाक घटना को अंजाम दे डाला . उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मंगलवार रात करीब 3 बजे अपने पुराने मालिक के बंगले के बाथरूम के खिड़की का कांच तोड़ कर उनके बंगले में घुस गया और    अपने पुराने मालिक की 12 वर्ष की  दिया नामक लड़की को चाकू के नोक पर अपहरण करके उनके ही स्कूटी पर लड़की का अपहरण करके फरार हो गया . जब रात करीब 4 बजे उसका छोटा भाई रोते हुए उठा और अपने माँ के पास गया जब उसे सुलाने के लिए उसकी माँ उसके कमरे में पहुची तो देखा उनकी लड़की गायब थी काफी खोज बीन के बाद जब लड़की नहीं मिली तो उन्होंने तुरंत उसकी शिकायत दहानू पुलिस स्टेशन में की .

KBN10 news apharn -2

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पाव फुल गए . फुले क्यू नहीं महाराष्ट्र विधानसभा में चल रहे अधिवेशन में एक दलित लड़की के बलत्कार और उसकी हत्या का मामला गुंज रहा हैं , जिसमे पुलिस विभाग की भी किरकिरी हो रही है .

    पालघर की एस.पी शारदा राउत ने आनन फानन मेंपालघर के उप बिभागीय पुलीस अधिकारी जयवंत बजबले ,दहानू पुलिस स्टेशन इंचार्ज शेखर डोंबे ,उप निरीक्षक साहेबराव कचरे ,विजय गोडसे ,पो.हवा ,गडग ,पो .शि ,उगले ,आंधळे ,पालघर पुलिस स्टेशन उप निरीक्षक जयसिंग पाटिल,सहा ,फ़ौज ,सांगले ,पो .ना ,किशोर धनू ,सफाला पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक मानसिंग पाटिल,क्राइम ब्रांच के सपोनि प्रशांत लांगी ,जितेन्द्र ठाकुर ,पो उप नि ,हितेंद्र विचारे ,सहा फ़ौज ,वेदपाठक ,सुतनासे ,पो.हवा पवार ,पाटिल ,मते ,वलवी ,मदने ,मंगेश चव्हाण ,पो ना ,मनोज मोरे,दोरकर, ,पो शि ,शरद पाटिल व अन्य पुलिस अधिकरियो और क्राईम ब्रांच के अधिकरियो और कर्मियों की करीब 10 टीम बनाकर इस लड़की की तलास में लगा दिया . यह टीम लड़की की तलास कर ही रही थी तभी लड़की के माँ  को एक फोन आया जिसमे लड़की को छोड़ने के एवज में तुरंत  5 करोड़ की डिमांड की गयी . फोन करने वाले आरोपी की अवाज लड़की के माँ को जानी पहचानी लगी कुछ समय सोचबिचार के बाद पता चला की यह अवाज हमारे पुराने कुक शिवा की है . पालघर पुलिस पालघर जिला के केटर्स वालो की दुकान खंगालना शुरू किया जिसके बाद सूरज केटर्स के मालिक के मदद्त से पुलिस ने इन आरोपियों को धर दबोचा और लड़की को सही सलामत छुड़ा लिया . आरोपी ने इस लड़की को पालघर के एक बिल्डिंग में अपने फ़्लैट में छिपा कर रखा था . और और जिस स्कूटी से अपहरण किया था उस स्कूटी को किचन में छिपा कर रखा था . जिसके बाद पालघर पुलिस ने राहत की साँस ली .

Related Articles

Back to top button
Close