छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
मुंबई, 04 अगस्त (हि.स.)। यवतमाल जिले में स्थित एक आश्रमशाला में तीन छात्राओं के साथ एक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शनिवार को छात्राओं ने बाभुलगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
यवतमाल जिले के बाभुलगांव पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं को संस्कारित करने वाला जिला का एक आश्रमशाला के शिक्षक सतीश जाधव ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद छात्रा ने यह बात आश्रमशाला की अधीक्षिका को बतायी। छात्रा की अधीक्षिका से शिकायत के बाद दो और छात्राएं सामने आईं, जिसके साथ शिक्षक जाधव ने छेड़छाड़ की हरकत की थी। तीन छात्राओं की शिकायत आने के बाद मामला बाभुलगांव पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करके आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।