चोरों को छुडाने के लिए आन्दोलन कर रही है ममता : लॉकेट चटर्जी
कोलकाता, 09 जनवरी= सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तार की खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से हो रहे आन्दोलन पर चुटकी लेते हुए भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी ने कहा कि चोरों को छुडाने के लिए तृणमूल आन्दोलन कर रही है लेकिन इस प्रकार से अब सत्तारूढ दल लोगों के बेवकूफ नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि चोर के पकडे जाने पर तृणमूल उसे छुडाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। तृणमूल के इस आन्दोलन से उसे कोई लाभ नहीं होनेवाला है।
आगे पढ़े : सरकार का विरोध करने पर सीबीआई का डर दिखा रहा केंद्र : ममता
तृणमूल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि नोटबंदी का विरोध करने पर केन्द्र उनके सांसदों को जेल भिजवाकर राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है। सीएम ने आरोप लगाया है कि नोटबंदी का विरोध करने के कारण ही केन्द्र सरकार, राज्य सरकार को मुश्किल में डालने की कोशिश कर रही है इसीलिए वह सीबीआई को ऐसे आदेश दे रही है। तृणमूल के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। कई वर्षों से तृणमूल सरकार राज्य के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है और इस बार भी वह अपने मकसद में कामयाब नहीं होगी क्योंकि आम जनता जागरूक हो गयी है।
सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल देशव्यापी आन्दोलन कर रही है। दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय के समीप तृणमूल धरना-प्रदर्शन कर रही है। तृणमूल आरबीई और सीबीआई के समक्ष भी धरना-प्रदर्शन कर रही है। लॉकेट ने इसकी कडी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर तृणमूल देश के संविधान का अपमान कर रही है।