Tamilnadu.चेन्नई, 13 फरवरी= तमिलनाडु में शशिकला नटराजन और ओ. पन्नीरसेल्वम के बीच सत्ता के लिए रस्साकशी जारी है। इस बीच सीनियर एआईएडीएमके नेता और शशिकला समर्थक वाईगाई चेल्वन ने सोमवार को आरोप लगाया कि गवर्नर विद्यासागर राव पर पर भाजपा और डीमके दबाव डाल रही है। चेल्वन ने दावा किया कि बहुमत शशिकला के पास है और इसलिए उन्हें सरकार बनाने के लिए बुलाया जाना चाहिए।
वहीं, दूसरी ओर पिछले कुछ दिनों में अपने पक्ष में माहौल बनता देख पन्नीरसेल्वम ने बीते रविवार को शशिकला को चुनौती दी थी कि रिजॉर्ट में रखे अगर सभी विधायक स्वतंत्र हैं तो उन्हें घर जाने दिया जाए।
ये भी पढ़े :सभा में ही रो पड़ीं शशिकला, दूसरे दिन भी राज्यपाल ने किसी को नहीं दिया न्योता
दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं और नजरें राज्यपाल भवन की ओर भी हैं। राज्यपाल विद्यासागर राव क्या फैसला लेते हैं, यह देखना अहम होगा। गवर्नर ने अभी तक न तो पन्नीरसेल्वम को और न ही शशिकला नटराजन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।