चुनाव घोषणा के 24 घंटे में हो आचार संहिता का 100 फीसदी पालन: डीएम
मेरठ, 03 जनवरी = जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने कहा कि चुनावों की घोषणा के 24 घंटे के अंदर आदर्श चुनाव आचार संहिता का शतप्रतिशत पालन कराया जाएगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों और निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्व एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बचत भवन में चुनावों से संबंधित बैठक में डीएम ने कहा कि चुनाव सम्बंधी सभी कार्यों को समयानुसार पारदर्शिता के साथ मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाए, ताकि किसी को भी कोई आपत्ति न हो सकें। डीएम ने कहा कि चुनाव घोषणा होने के तत्काल 24 घंटे के अन्दर सभी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, वाॅल पेन्टिग इत्यादि प्रचार सामग्री हटवाए। उन्होंने इस कार्य के लिए सभी उपजिलाधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियों के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर सम्बंधित विभाग जैसे जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगर निगम, लोनिवि, सिंचाई, राजकीय निर्माण निगम, विद्युत, ईओ नगर पंचायत, रेलवे आदि विभाग को जोड़कर अभियान चलायें। उन्होंने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि यदि किसी भी अधिकारी, राजनैतिक पार्टी या आम नागरिक द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके विरूद्ध लोेकप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अनुरूप संख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव घोषणा के बाद कोई भी राजनैतिक पार्टी सरकारी वाहनों का उपयोग न करें, तथा विभागीय वेबसाइटों पर मंत्री आदि की फोटो न लगी रहें। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा के पूर्व से शुरू निर्माण कार्य नहीं रूकेंगे व घोषणा के बाद कोई नया निर्माण कार्य शुरू न किया जाए। उन्होंने बताया कि चुनाव में गठित व्यय अनुरक्षण समिति, फलाइंग, सर्विलांस व एमसीएमसी आदि टीमें अपना कार्य पूर्ण सजगता से करेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव घोषणा के उपरान्त शिकायतों के निस्तारण हेतु कलैक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम संचालित किया जाएगा। सभी अधिकारी निर्वाचन के प्रत्येक कार्य की वीडियोग्राफी अवश्य करायें ताकि निर्वाचन में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे। चुनाव घोषणा के उपरान्त सभी एसडीएम अपनेे क्षेत्रों में नियमानुसार शस्त्र लाईसेंसधारकों के शस्त्र जमा कराए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविन्द्र गौड़ ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अभी से अपने सूचना तंत्रों को सक्रिय रखें तथा टीमें बनाकर शालीनता, दृढता के साथ सघन चैकिंग अभियान शुरू करें ताकि असामाजिक तत्व जनपद में प्रवेश न कर सके।