Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

चुनाव खत्म होते ही, इलाज के लिए 7 को बेंगलुरू जाएंगे केजरीवाल.

National.नई दिल्ली, 05 फरवरी = दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब और गोवा में चुनाव खत्म होने के बाद 15 दिनों के इलाज के लिए बेंगलुरू जाएंगे। केजरीवाल 7 फरवरी को बेंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर में इलाज कराने के लिए रवाना होंगे। जहां 22 फरवरी तक उनका इलाज होगा।

मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों की मानें तो चुनाव प्रचार के दौरान खान-पान की अनियमितता और तनाव के चलते इन दिनों केजरीवाल की मधुमेह की समस्या बढ़ गई है। जिस वजह से वह दिन में तीन बार इंसुलिन के इंजेक्शन ले रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता और पार्टी नेता संजय सिंह भी बेंगलुरु जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में केजरीवाल बेंगलुरु में ‘नारायणा हेल्थ सिटी मजूमदार शा मेडिकल सेंटर’ में खांसी का इलाज करवाने गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close