चुनाव का ऐलान होते ही कानपुर के संभावित उम्मीदवारों ने भरी उड़ान
कानपुर, 04 जनवरी = निर्वाचन आयोग द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। तो वहीं बहुजन समाज पार्टी को छोड़ सभी पार्टियों के संभावित उम्मीदवार लखनऊ से लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर दी।
बुधवार को सुबह मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा की। जिसके बाद से राजनीतिक कार्यालयों में खुशी का माहौल बन गया और इस चुनावी दंगल को फतह करने के लिए गणित बिठाने लगे। तो वहीं कार्यालयों से संभावित उम्मीदवार कुछ समय रूककर अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए लखनऊ व दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी करने लगे। जानकारी के मुताबिक दावेदारी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के 10 राजनेता लखनऊ व डेढ़ दर्जन दिल्ली के लिए निकल लिए है।
आगे भी पढ़े : उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यो में चुनाव तारीख घोषित
ऐसा ही कांग्रेस के कार्यालय में देखने को मिला, जहां पर 27 साल यूपी बेहाल के नारे के साथ मिष्ठान वितरण किया गया। हालांकि सत्ताधारी समाजवादी पार्टी में चुनाव की घोषणा का तो स्वागत किया गया पर पार्टी में चल रहे अर्न्तकलह को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी में सबसे ज्यादा खुशी का माहौल रहा। कुछ कार्यकर्ता तो इस कदर खुशी थे कि उनके मुंह से अनायास निकल पड़ा कि हमारे लिए अब अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार है पार्टी पिछले ढ़ाई वर्ष से कार्य कर रही है और पार्टी की जीत होना तय है।
19 फरवरी को होगा मतदान
कानपुर नगर व देहात जनपद समेत आसपास के 12 जिलों में तीसरे चरण में 19 फरवरी को 69 सीटों के लिए मतदान होगा। इन सीटों पर नामाकांन 24 जनवरी से शुरू होगें जो 31 जनवरी तक चलेंगे। दो फरवरी को स्क्रूटनी होगी और चार फरवरी को नाम वापस लिया जा सकता है।
हटाए जा रहें होर्डिंग्स व पोस्टर
चुनाव की तिथि घोषित होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत बुधवार दोपहर से ही नेताओं के पोस्टर, होर्डिंग्स और बैनर उतारने का काम शुरू हो गया। जिला प्रशासन शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए एक्टिव हो चुका है। डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने एसएसपी आकाश कुलहरि के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था सख्त करने का अल्टीमेटम दिया।