चुनाव आचार संहिता लगते ही चला प्रशासन का डंडा, होर्डिंग्स-बैनर हटाए
कुशीनगर 04 जनवरी- चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के तेवर बदल गए। अधिकारियों के इर्द गिर्द मंडराने वाले राजनीतिक दलों नेताओं की भीड़ भी छंट गई। पहले दिन जिले के चौराहों से अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स और बैनर हटाकर अपने तेवर का अहसास करा दिया।
बुधवार दोपहर चुनाव आयोग की आचार संहिता के प्रभावी होते ही अधिकारी दल बल के साथ बैनर व होर्डिग्स और फ्लैक्स पर धावा बोला। जिले में कसया, पड़रौना, सेवरही, हाटा, खड्डा, रामकोला व फाजिलनगर विधानसभा है। इन विधानसभा क्षेत्र के सभी कस्बों व बाजारों में राजनीतिक दलों के नेताओं, संभावित दावेदारों के होर्डिग्स से पटे पड़े है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शंभू कुमार के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार व सीओ पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर होर्डिग्स हटवाने का अभियान शुरू किया गया। अभियान में लोक निर्माण विभाग व नगर पंचायतों की भी टीम लगी। कसया में एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल व सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में अभियान चला। प्रशासन की हनक के आगे अधिकारियों के इर्द गिर्द रोजाना मड़राने वाले राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बिल्कुल ही नही दिखाई दिए। डीएम शंभू कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।