चीन से आजादी के लिए तिब्बत को चाहिए भारत का सहयोग: सेवांग
झांसी, 28 दिसम्बर (हि.स.)। चीन से आजादी के लिए तिब्बत तो भारत का सहयोग चाहिए। तिब्बत चीन के बजाय भारत के साथ होना चाहता है।
यह बात तिब्बती युवा कांग्रेस की महिला सदस्य सेवांग ने भारत जागरण यात्रा के तहत गुरुवार को झांसी में सम्पर्क करते हुए कही। सेवांग ने जनपद आगमन पर बताया कि तिब्बत एक स्वतंत्र देश था जिस पर चीनी सरकार ने गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर लिया है।
तिब्बत को चीन के कब्जे से मुक्त कराने के लिए भारत की जनता का सहयोग चाहिए। इसके लिए 10 दिसम्बर 2017 से भारत जागरण यात्रा का शुभारम्भ धर्मशाला, सिलीगुड़ी तथा चेन्नई से किया गया था। यह यात्रा 150 शहरों में जायेगी और लोगों से सहयोग देने की अपील कर रही है। यात्रा का उद्देश्य तिब्बत के मुद्दे को भारत के राजनेताओं से समर्थन जुटाना तथा भारतीय जनमानस को तिब्बत की आजादी के सम्बंध में जागरुक करना है। वह विधायकों से विधानसभाओं में तिब्बत के मुद्दे को उठाने तथा नैतिक समर्थन मांगेंगी ।