Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
चीन में भारतीय समुदाय के स्वागत से अभिभूत हुए मोदी
नई दिल्ली, 03 सितम्बर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील, चीन, रूस,भारत और दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को चीन के जियामेन पहुंच गये। वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि, ‘ब्रिक्स सम्मेलन के लिए जियामेन पहुंचा, सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं को लेकर उत्साहित हूं, इतनी गर्मजोशी के साथ स्वागत करते भारतीय समुदाय को देखकर खुश हूं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय यात्रा के पहले चरण में तीन से पांच सितंबर को चीन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह नौंवे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह पांच से सात सितम्बर तक म्यांमार की राजकीय यात्रा भी जाएंगे।