National.नई दिल्ली, 23 फरवरी = चिड़ियाघर से एक बार फिर मौत का मामला सामने आया है। इस बार ठंड लगने के कारण दो और यानी कुल चार मॉनिटर लिजार्ड (गो)की मौत हुई है। अब चिड़ियाघर में एक भी मॉनिटर लिजार्ड नहीं बचा।
इन मॉनिटर लिजार्ड की मौत को लेकर चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि सभी को रेप्टाइल हाउस में रखा गया था। जिसमें से दो की मौत बुधवार को हुई। जबकि दूसरे दो की मौत तीन फरवरी को ही हो गई थी।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें वर्ष 2015 में ओडिशा के नंदन कानन चिड़ियाघर से यहां लाया गया था। इसके बाद यहां अब कोई भी मॉनिटर लिजार्ड नहीं बची हैं। हालांकि चिड़ियाघर प्रशासन ने मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन चिड़ियाघर के एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि ठंड के मौसम में मॉनिटर लिजार्ड हाइबरनेशन में चले जाते हैं। इस कारण यह ठंड से बचने के लिए यह बिल में रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि इनको गर्म रखने के लिए हमारी तरफ से कई उपाय किए जाते हैं।