नई दिल्ली, 27 दिसम्बर = नोटबंदी के बाद से बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये जमा होने का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो को सामान्य आदमी के तौर पर सोचना चाहिए। यदि सामान्य आदमी ऐसा अपराध करता तो कार्रवाही नहीं होती? उनको भी झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, जिसने भी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग किया है, चाहे कोई भी पार्टी हो या कितना भी बड़ा आदमी हो, उसको निश्चित रूप से सजा मिलेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की करोल बाग ब्रांच में बसपा के खाते में 104 करोड़ रुपये और मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते में 1.43 करोड़ रुपये की रकम जमा करने का बीते सोमवार को खुलासा हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक में सर्वे के दौरान ये मामला पकड़ा। दोनों ही खातों में रकम नोटबंदी के बाद जमा की गई है। मामले में अब आनंद के खातों की जांच शुरू हो गई है। कई कन्स्ट्रक्शन कंपनियां भी जांच के घेरे में हैं। रेकार्ड बताते हैं कि 5-17 करोड़ रुपये हर दूसरे दिन जमा किए।